हुगली में गोलगप्पे खाने के बाद फूड पॉयजनिंग से 60 ग्रामीण बीमार

शनिवार शाम गोलगप्पे खाने के बाद रविवार सुबह आरामबाग ब्लॉक अंतर्गत मलयपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व केशवपुर इलाके में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 10, 2025 1:41 AM
an image

हुगली. शनिवार शाम गोलगप्पे खाने के बाद रविवार सुबह आरामबाग ब्लॉक अंतर्गत मलयपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व केशवपुर इलाके में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ एक के बाद एक करीब 50 से 60 ग्रामीण बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए तुरंत आरामबाग अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को गांव के कुछ हिस्सों में गोलगप्पा (फुचका, पानीपुरी) का ठेला लगा था. बड़ी संख्या में लोगों ने वहां फुचका खाया. देर रात से ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गयी. स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन की तत्परता से सभी मरीजों का समय पर इलाज शुरू हुआ. डॉक्टरों के अनुसार, सभी की स्थिति अब स्थिर है और धीरे-धीरे मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. किसी की हालत गंभीर नहीं बतायी जा रही है. जिला प्रशासन ने भी गंभीरता दिखाते हुए गांव में मेडिकल शिविर लगवा दिया है ताकि और किसी को परेशानी न हो. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मामला संभवतः फूड पॉयजनिंग का है.

प्रशासन की ओर से फुचका बेचने वाले की पहचान की जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version