संवाददाता, कोलकातानदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा: मतदान शांतिपूर्ण रहा. निर्वाचन क्षेत्र में और इसके आसपास कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ.
हालांकि, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहा, लेकिन फिर भी कुछ बूथ पर मामूली तनाव की खबरें आयीं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चांदघर आदर्श विद्यापीठ में बूथ संख्या 56 पर उसके मतदान एजेंट को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन हटा दिया, हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. इसी क्षेत्र में बारिश से थोड़ी राहत के बाद मतदाताओं की लंबी कतारें रहीं.
इस बीच, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कालीगंज में कई मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में लगे पार्टी के झंडे हटा दिये. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा:हम रिकॉर्ड अंतर से सीट बरकरार रखेंगे. लोग वाम-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा को करारा जवाब देंगे. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मतदान के आंकड़ों पर संदेह जताया. उन्होंने कहा: जब टेलीविजन पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर बारिश के कारण कम मतदान दिखाया गया तो फिर लगभग 70 प्रतिशत मतदान कैसे हुआ? इस मतदान के बाद अब मतगणना 23 जून को होगी.
तीन अन्य राज्यों की चार सीटों के लिए उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है