खिदिरपुर के ऑर्फनगंज मार्केट में लगी भीषण आग 700 से अधिक दुकानें हुईं खाक, कोई हताहत नहीं

पोर्ट इलाके के खिदिरपुर स्थित ऑर्फनगंज मार्केट में रविवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग रात लगभग 1.45 बजे के करीब लगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 17, 2025 1:53 AM
an image

500 दुकानों को आंशिक क्षति, दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

संवाददाता, कोलकातापोर्ट इलाके के खिदिरपुर स्थित ऑर्फनगंज मार्केट में रविवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग रात लगभग 1.45 बजे के करीब लगी. अग्निकांड की खबर पाकर वाटगंज थाने की पुलिस के अलावा नजदीकी थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आसपास रहनेवाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इधर, दमकल विभाग की एक के बाद एक 22 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. आग से बाजार में 700 दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं, जबकि 500 दुकानों को आंशिक क्षति पहुंची है.

दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने का लगाया आरोप

व्यापारियों का दावा है कि इस अग्निकांड में 700 से अधिक दुकानें पूरी तरह से आग की लपटों में जलकर नष्ट हो गयीं. लगभग 500 दुकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि दमकल की गाड़ियां सही समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचीं. अगर सही समय पर आग बुझाने का काम शुरू हो जाता तो इतना भारी नुकसान नहीं होता. सूचना देने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं.

दमकल मंत्री को दुकानदारों के रोष का सामना करना पड़ा

सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा करने वाले राज्य के अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस को अग्निशमन कार्यों में देरी को लेकर पीड़ित दुकानदारों का रोष झेलना पड़ा.

अधिकारी ने कहा- शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का है संदेह

स्थानीय दुकानदारों ने दावा किया कि 150 साल पुराने बाजार में 1,200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गयीं. घटना से परेशान एक व्यापारी ने जले हुए सामान और दुकानों की ओर इशारा करते हुए कहा: विराट क्षति. एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है. आसपास के गोदामों में बोरे, तेल और मक्खन जैसे अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ की उपस्थिति के कारण आग की लपटें तेज हो गयीं, कथित तौर पर ऊपरी मंजिलों से नीचे की ओर तेजी से फैली. एक स्थानीय पार्षद ने बताया कि लगभग छह दशकों से मौजूद इस बाजार को हाल ही में कोलकाता नगर निगम को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version