कंसावती नदी पार करने के दौरान नदी में डूबा एक व्यक्ति
झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना के बलरामपुर में इलाके में कंसावती नदी को पार करने के दौरान नदी में एक व्यक्ति डूब गया.
By AKHILESH KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:42 AM
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना के बलरामपुर में इलाके में कंसावती नदी को पार करने के दौरान नदी में एक व्यक्ति डूब गया. नदी में डूबे व्यक्ति का नाम खुदीराम पातर (45) बताया गया है.वह बलरामपुर के निवासी हैं. घाटाल से काम करके वह अपने घर लौट रहे थे. मालूम हो कि माजुरिया-बलरामपुर के बीच कंसावती नदी है. वह कंसावती नदी पार कर रहे थे. नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर वह गहरे पानी में डूब गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. स्पीड बोट के जरिए एनडीआरएफ की टीम नदी में उसे तलाश रही है. समाचार लिखे जाने तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी.
पानी में डूबी सड़क को पार करने के दौरान लापता शख्स का शव खेत से बरामद
उधर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोना दो नंबर ब्लाॅक के चंद्रकोना-पलाशचापड़ी इलाके में पानी में डूबी सड़क को पार करने के दौरान लापता हुये शख्स का शव खेत से बरामद हुआ. मृतक का नाम तुलसी रुईदास (40) बताया गया है. वह बारासात इलाके का निवासी था. वह छत्रगंज इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था. इलाके में हो रही बारिश और पानी में डूबी सड़क को पार करने के दौरान वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया था. सड़क के आसपास मौजूद खेत भी पानी से भरे हुए थे. जलस्तर कम होने से खेत से शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है