तीखा वार. मुर्शिदाबाद व मालदा में हिंसक घटनाओं को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर बरसे प्रधानमंत्री
एजेंसियां, अलीपुरदुआर‘बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार’
भ्रष्टाचार के कारण गयी हजारों शिक्षकों की नौकरी
राज्य में शिक्षक नियुक्ति घोटाले को लेकर निशाना साधते हुए मोदी ने तृणमूल पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के माध्यम से ‘हजारों शिक्षकों और उनके परिवारों का भविष्य बर्बाद करने’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा: बंगाल में भ्रष्टाचार के कारण हजारों शिक्षकों की नौकरी गयी. यह सिर्फ कुछ हजार शिक्षकों की बर्बादी नहीं है, बल्कि पूरी शिक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है.तृणमूल के शासन में बंगाल पर संकटों का पहाड़
नीति आयोग की बैठक में सीएम की अनुपस्थिति पर भी बरसे
पीएम मोदी ने हाल में नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार की अनुपस्थिति को लेकर भी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा : यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बंगाल सरकार ने इतनी महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा नहीं लिया. यह विकास के प्रति उसकी गंभीरता की कमी को दर्शाता है और वे राजनीति में शामिल होने में अधिक रुचि रखते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है