सॉल्टलेक की महिला से 1.27 करोड़ की साइबर ठगी, तमिलनाडु से दो आरोपी गिरफ्तार

विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक की एक महिला से 1.27 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में तमिलनाडु से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 10:49 PM
an image

कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक की एक महिला से 1.27 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में तमिलनाडु से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम वेंकटेशन धरुमन (43) और देवान एम (35) हैं. वेंकटेशन और देवान, दोनों तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के थेल्लर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके के निवासी हैं. उन्हें वंदाबासी साउथ थाना क्षेत्र से एक होटल से रविवार को गिरफ्तार किया गया. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है. इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, कई गहनों के बिल बरामद किये गये हैं. आरोपियों के पास से बैंक खाते भी जब्त किये गये हैं, जिनमें ठगी के पैसे गये थे और उससे पैसे निकाले गये थे.बताया जाता है कि घटना की शिकायत गत 28 फरवरी को की गयी थी. शिकायतकर्ता का नाम श्रेयशी पाल (34) है. वह सॉल्टलेक सेक्टर-3 के एफइ ब्लॉक की निवासी है. उसने शिकायत की थी कि वह यूट्यूब पर एक निवेश विज्ञापन देखी थी, जिसमें बताया गया था कि किस तरह से निवेश कर मोटी रकम कमाई जा सकती है. विज्ञापन में दिये गये नंबर पर कॉल करने पर मौजूद जालसाज ने उन्हें झांसे में लेते हुए निवेश से जुड़ी बातें बतायीं. जालसाज ने उसे एक एप के बारे में बताया. उसके मुताबिक महिला ने एप के सहारे ही पैसा निवेश करना शुरू कर दिया. पहले तो वह जितने पैसे निवेश की थी, उस एप पर उतनी ही राशि दिखी. लेकिन जब वह पैसे निकालने की कोशिश की, तो समस्या आ गयी. पैसे निकालने के लिए उसे एक निश्चित राशि जमा करने को कहा गया. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से महिला ने 1.20 करोड़ रुपये तक जमा कर दिये, लेकिन उसके पैसे नहीं निकल पाये.

इसके बाद ठगी का एहसास होने पर उसने शिकायत दर्ज करायी. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने जांच कर साइबर ठगी गिरोह के दो सदस्यों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version