प्रेमी की डांट से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी

सुंदरवन के हिंगलगंज थानांतर्गत पुकुरिया टेंगरापाड़ा इलाके में हिंगलगंज महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

By SANDIP TIWARI | July 23, 2025 10:56 PM
an image

बशीरहाट. सुंदरवन के हिंगलगंज थानांतर्गत पुकुरिया टेंगरापाड़ा इलाके में हिंगलगंज महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम रिमी मंडल था. वह अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी. बुधवार को उसका शव घर में खिड़की से फंदे से लटकता बरामद किया गया. बताया जाता है कि उक्त छात्रा का हिंगलगंज के लेबुखाली के एक युवक मानस मंडल के साथ प्रेम संबंध था. वह कई स्थानों पर उस युवक से बार-बार मिलती और बातचीत करती थी. मृतका के परिजनों का दावा है कि एक साल पहले मानस से प्रेम संबंध हो गया था. आरोप है कि मानस उसे कई बार फोन करके डांटा करता था. उस पर तरह-तरह के दबाव बनाकर परेशान करता था. धीरे-धीरे वह उसके प्यार को ठुकराने लगा था. छात्रा परेशान होकर खुदकुशी कर ली. पीड़ित परिवार ने मानस मंडल के खिलाफ हिंगलगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसकी कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मृत छात्रा काफी मेधावी छात्रा थी. खेलकूद से लेकर विभिन्न कार्यों में उत्साही रहती थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version