हेलमेट के अंदर मिला विषैला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना स्थित क्षीरपाई के बमारिया गांव में एक व्यक्ति के घर में रखी मोटरसाइकिल के हेलमेट से एक विषैला सांप बरामद हुआ है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:37 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना स्थित क्षीरपाई के बमारिया गांव में एक व्यक्ति के घर में रखी मोटरसाइकिल के हेलमेट से एक विषैला सांप बरामद हुआ है. बताया गया कि पिछले तीन दिनों से इलाके में लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिससे घर में पानी भर गया था. जब परिवार के सदस्य घर से पानी निकालने का काम कर रहे थे, तभी उनमें से एक की नजर हेलमेट पर पड़ी और उन्होंने देखा कि उसके अंदर एक विषैला सांप मौजूद है. तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. वनकर्मियों के अनुसार, पानी में रहने के कारण सांप कमजोर हो गया है. उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा और यदि आवश्यक हुआ तो इलाज भी किया जायेगा. स्वस्थ होने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया जायेगा. वनकर्मियों ने इस दौरान ग्रामीणों के बीच सांप काटने पर किये जाने वाले प्राथमिक उपचार और उसके बाद के इलाज को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version