संपत्ति को लेकर दो जेठानियों में विवाद, बड़ी बहू आग में झुलसी

चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया बेलतला बाजार इलाके में मंगलवार की रात संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का भयावह परिणाम सामने आया, जहां एक महिला आग में झुलस गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 19, 2025 2:38 AM
an image

आरोपी छोटी बहू को पुलिस ने हिरासत में लिया

हुगली. चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया बेलतला बाजार इलाके में मंगलवार की रात संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का भयावह परिणाम सामने आया, जहां एक महिला आग में झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, मीना देवी चौधरी नामक एक वृद्धा आग की लपटों में झुलसी घर से बाहर निकलीं. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझा कर उन्हें चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मीना देवी के पति रामबाबू चौधरी ने बताया कि घटना के समय वह दुकान पर थे. तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें खबर दी कि उनकी पत्नी के शरीर में आग लग गयी है. उन्होंने बताया कि छोटे भाई की पत्नी (छोटी बहू) के साथ अक्सर उनकी पत्नी का झगड़ा होता था. आग कैसे लगी, इसके बारे में वह कुछ नहीं कह पाये. मीना देवी की बेटी निशा चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा : मेरी मां ने खुद कहा है कि काकी (छोटी बहू) ने उन्हें आग लगा दी. मां और काकी के बीच रोजाना झगड़ा होता था. वहीं, आरोपी बहू बिंदु चौधरी ने अपनी सफाई में कहा कि संपत्ति को लेकर घर में काफी समय से विवाद चल रहा है. बड़ी जेठानी पहले भी कई बार खुद को जला कर आत्महत्या की धमकी दे चुकी थी. बुधवार को भी वह खुद ही आग लगाकर बाहर निकल आयी. हमलोगों ने कुछ नहीं किया. फिलहाल पुलिस ने बिंदु चौधरी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. मामले की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version