कल्याणी. नदिया जिला के कृष्णानगर पुलिस जिले में पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली. एक विशेष अभियान चलाया गया और 2 किलो 969 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी. इसका बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये है. पलाशीपाड़ा थाना क्षेत्र से हेरोइन जब्त की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पलाशीपाड़ा थाना अंतर्गत काबली खली ब्रिज के पास पुलिस चौकी पर कार्रवाई चल रही थी. उस समय पुलिस ने अरशदुल शेख नामक युवक से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त किये. अन्य फर्नीचर भी जब्त कर लिये गये. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कृष्णानगर जिला पुलिस करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की जब्ती को बड़ी सफलता मान रही है. इस संबंध में शनिवार को जिला पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले भी हेरोइन जब्त की जा चुकी है. हालांकि, हाल में पलाशीपाड़ा थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद नहीं हुई है. गिरफ्तार किया गया अरशदुल शेख पलाशीपाड़ा में रहता है. इससे पहले भी एक बार उसे हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका था.
संबंधित खबर
और खबरें