पांडवेश्वर: परित्यक्त मकान में विस्फोट से दहला आरती गांव, एक बच्चा घायल

लावदोहा-फरीदपुर क्षेत्र के आरती गांव में रविवार सुबह एक परित्यक्त मकान में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 19, 2025 12:48 AM
an image

स्थानीय लोगों को बम विस्फोट का संदेह, पुलिस ने शुरू की जांच

प्रतिनिधि, पांडवेश्वर.

लावदोहा-फरीदपुर क्षेत्र के आरती गांव में रविवार सुबह एक परित्यक्त मकान में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. इस विस्फोट में मकान का एक हिस्सा ढह गया और एक बच्चा घायल हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह विस्फोट दुर्गापुर के फरीदपुर थाना अंतर्गत आरती गांव के उत्तरपाड़ा इलाके में स्थित एक खाली मकान में हुआ. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि परित्यक्त मकान की छत समेत कुछ हिस्सा ढह चुका है. उसी समय मकान के पास खड़ा एक बच्चा घायल हो गया. स्थानीय लोगों का संदेह है कि यह विस्फोट मकान में रखे बम के कारण हुआ. उनका कहना है कि परित्यक्त मकान चारों ओर से बाड़ से घिरा हुआ था और संभवतः उसमें विस्फोटक छिपाकर रखे गये थे, जो किसी कारणवश फट गये. सूचना मिलते ही लावदोहा-फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने जमीन पर हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया और विस्फोट की प्रकृति और कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि किसने या किस उद्देश्य से इस घर में विस्फोटक सामग्री रखी थी. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है और वे पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version