पुणे हादसे की घटना पर अभिषेक ने जताया शोक

श्री बनर्जी ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा कि “पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल के ढहने की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूं.

By SANDIP TIWARI | June 15, 2025 10:31 PM
an image

कोलकाता. पुणे में पुल के ढहने की घटना को लेकर सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. श्री बनर्जी ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा कि “पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल के ढहने की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूं. कई पर्यटकों के डूबने की आशंका है, यह खबर दिल दहला देने वाली है. दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बचाव कार्य में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं. लापता लोगों की सुरक्षित बरामदगी और इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने वाले परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version