कोलकाता. सॉल्टलेक के करुणामयी हाउसिंग इलाके में एक घर से नकदी समेत लाखों की चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम सुकुमार मंडल है. शुक्रवार रात उसे बेहला से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, करुणामयी हाउसिंग के निवासी बासुदेव मंडल ने पांच मई को विधाननगर पूर्व थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी कि गत दो मई को उनका पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. उनके घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान चोरी की घटना हुई. जब वह घर लौटे, तो देखा कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है. घर से नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें