हुगली में टोटो चालक पर लगा महिला पर रासायनिक हमले की कोशिश का आरोप

चुंचुड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड, जगुदासपाड़ा की रहने वाली पूर्वा आश बुधवार को अपने बेटे को स्कूल से लाने बैंडेल जा रही थीं.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:02 AM
an image

साहस दिखाकर टोटो से कूदी महिला, स्थानीय महिला की सूझबूझ से आरोपी पकड़ा गया

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड, जगुदासपाड़ा की रहने वाली पूर्वा आश बुधवार को अपने बेटे को स्कूल से लाने बैंडेल जा रही थीं. रास्ते में एक टोटो चालक ने कथित रूप से टोटो में किसी रासायनिक पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे महिला बेहोश होने लगीं. लेकिन खतरे को भांपते हुए पूर्वा ने साहस दिखाया और टोटो से छलांग लगा दी. इससे उन्हें चोटें आयीं.

शक हुआ तो कूद गयी टोटो से : पूर्वा आश ने बताया कि टोटो चालक बार-बार पीछे मुड़कर बात करने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि सड़क खराब है, पकड़कर बैठिए. फिर उसने जेब से एक शीशी निकाली, जिससे तीखी बदबू आने लगी. उसकी आंखें भारी होने लगीं और सिर चकराने लगा. तभी उन्होंने अपने बेटे को याद कर हिम्मत दिखायी और टोटो से कूद पड़ीं.

घटना के वक्त टोटो बैंडेल की बजाय कपासडांगा की ओर मुड़ गया था, जिससे पूर्वा को शक हुआ. कपासडांगा में उनके ही मोहल्ले की एक दूसरी महिला सामने से आ रही थीं, जिन्होंने पूर्वा को पहचान लिया. उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए टोटो की चाबी निकाल ली और आसपास के लोगों को बुलाया.

आरोपी हिरासत में, जांच जारी

स्थानीय लोगों ने टोटो चालक को पकड़कर पूर्वा के परिजनों को खबर दी. फिर उसी टोटो से घायल महिला को जगुदासपाड़ा लाया गया. यहां टोटो चालक को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गयी. चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को टोटो सहित हिरासत में लेकर थाने ले गयी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपों में कितनी सच्चाई है. रासायनिक पदार्थ की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version