योजना की रकम नहीं देने पर पिता की पीट कर हत्या करने का आरोप

जेबीपुर थाना अंतर्गत माजू के घोषाल बाटी इलाके में बांग्लार बाड़ी योजना की राशि नहीं देने पर दो बेटों पर पिता की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:21 AM
an image

आरोपी बड़ा बेटा फरार, छोटा हुआ गिरफ्तार

हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत माजू के घोषाल बाटी इलाके में बांग्लार बाड़ी योजना की राशि नहीं देने पर दो बेटों पर पिता की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है. इस वारदात में दोनों बेटों की पत्नियां और बेटे भी शामिल हैं. मृतक का नाम शैल हाजरा (64) बताया गया है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छोटे बेटे जयंत हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, शैल हाजरा को बांग्लार बाड़ी योजना की राशि मिली थी. इसी रकम को लेने के लिए दोनों बेटे मिलकर पिता पर दबाव बना रहे थे. लेकिन पिता ने रुपये देने से इनकार कर दिया. शनिवार दोपहर इसी बात को लेकर पिता के साथ दोनों बेटे उलझ गये. बताया जा रहा है कि दोनों बेटों ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध को बेरहमी से पीट दिया और वहां से भाग निकले. मौके पर ग्रामीण जुटे और वृद्ध को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक बड़ा बेटा गौतम हाजरा और उसकी पत्नी फरार थी. पुलिस छोटे बेटे की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version