तृणमूल की कार्यशैली भारत की संस्कृति व लोकाचार के अनुरूप नहीं : शमिक

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए राज्य में धार्मिक मतभेद पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि पार्टी लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है और भारत के मूल लोकाचार का उल्लंघन कर रही है, जहां ‘भारत’ और ‘राम’ अविभाज्य हैं.

By BIJAY KUMAR | July 19, 2025 11:05 PM
an image

कोलकाता.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए राज्य में धार्मिक मतभेद पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि पार्टी लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है और भारत के मूल लोकाचार का उल्लंघन कर रही है, जहां ‘भारत’ और ‘राम’ अविभाज्य हैं.

राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी राजनीति जारी नहीं रहने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा : बंगाल में मौजूदा कलह तृणमूल की राजनीति के तौर-तरीके के कारण है. हम एक ऐसे बंगाल की शुरुआत करेंगे, जहां दुर्गापूजा विसर्जन और मुहर्रम का शांतिपूर्ण जुलूस एक ही दिन एक ही रास्ते से निकलेगा.

अगले वर्ष होने वाले विस चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा के नेताओं ने की उच्चस्तरीय बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version