स्पीड लेजर गन से ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई

कल्याणी एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:25 AM
an image

बैरकपुर. कल्याणी एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. अब इस एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग करने वालों की पहचान स्पीड लेजर गनों के जरिये की जा रही है और मौके पर ही उनका चालान काटा जा रहा है. पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे की सड़कें पांच ट्रैफिक गार्डों के अधिकार क्षेत्र में आती हैं और सभी को आधुनिक स्पीड लेजर गनों से लैस किया गया है. इन उपकरणों की मदद से ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड वाहनों की रफ्तार तुरंत माप रही है और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी के अनुसार, कमिश्नरेट क्षेत्र में होने वाली कुल सड़क दुर्घटनाओं में से बड़ी संख्या कल्याणी एक्सप्रेसवे पर होती है.

यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस और ट्रैफिक गार्डों द्वारा लगातार निगरानी और कार्रवाई से क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के पालन में सख्ती लायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version