Home पश्चिम-बंगाल कोलकाता भाजपा नेताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश, बढ़ी समय सीमा

भाजपा नेताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश, बढ़ी समय सीमा

0
भाजपा नेताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश, बढ़ी समय सीमा

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की अपने सदस्यता अभियान के लिए निर्धारित समय सीमा बढ़ा दी है. बंगाल में भाजपा द्वारा अब 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और इस अभियान में तेजी लाने के लिए गुरुवार को सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं के साथ-साथ राज्य स्तर के नेता उपस्थित रहे.इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय नेताओं में मंगल पांडे, अमित मालवीय मौजूद रहे. वहीं, प्रदेश नेताओं में पूर्व सांसद दिलीप घोष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महताे, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, पूर्व सांसद डॉ सुभाष सरकार, भाजपा विधायक शंकर घोष सहित पार्टी के सांसद व विधायक तथा जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यशाला के दौरान सांसदों, विधायकों व जिला के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान और तेज करने का आदेश दिया है.

बैठक में केंद्रीय नेताओं ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नेटवर्किंग पर ध्यान केंद्रित करें. इसका उद्देश्य न केवल सदस्यता अभियान को गति देना है, बल्कि बूथ स्तर पर संगठन को भी मजबूत बनाना है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. पश्चिम बंगाल में सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा का यह प्रयास राज्य में पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version