अनुदान को लेकर अग्निमित्रा ने सीएम पर साधा निशाना

भाजपा की राज्य इकाई की महासचिव अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया कि बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार विकास की अनदेखी कर रही है और सिर्फ खैरात बांट रही है.

By SANDIP TIWARI | August 3, 2025 11:07 PM
an image

कोलकाता. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सामूहिक दुर्गापूजा के लिए 1.1 लाख रुपये का सरकारी अनुदान देने की घोषणा को लेकर उनकी आलोचना की और उन (ममता बनर्जी) पर धर्म की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया. भाजपा की राज्य इकाई की महासचिव अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया कि बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार विकास की अनदेखी कर रही है और सिर्फ खैरात बांट रही है. आसनसोल दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पॉल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य मंदिर बनाना और पूजा के लिए अनुदान देना भर नहीं हो सकता. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा : इससे पता चलता है कि सरकार अपनी प्राथमिकताएं बदल रही है. सड़कें बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय ममता बनर्जी धर्म की राजनीति करने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि अब अन्य समुदायों के लोग भी सरकार से मांग करेंगे कि दीघा के जगन्नाथ मंदिर की तरह उनके पूजा स्थलों का भी निर्माण कराया जाये. फैशन डिजाइनर से नेता बनीं पॉल ने कहा कि भाजपा शिक्षा क्षेत्र के विकास, रोजगार उपलब्ध कराने और हर भारतीय नागरिक के उत्थान के पक्ष में है, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version