Akhilesh Yadav : तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की रैली में हिस्सा लेने के लिए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों को भी आमंत्रित किया है. उनके आमंत्रण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 जुलाई की सुबह 11 बजे कोलकाता आ रहे हैं. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव हबीबुर्र रहमान खान ने दी. उन्होंने बताया कि वे लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे. कुणाल घोष ने एक्स हैंडल पर लिखा कि ममता बनर्जी के निमंत्रण पर अखिलेश यादव रैली में शामिल होने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रविवार को शहर आ सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें