संवाददाता, कोलकाता
मॉनसून बुधवार तक दक्षिण बंगाल में प्रवेश कर सकता है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने सोमवार को एक विशेष बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि मॉनसून के प्रवेश करने के लिए अनुकूल परिस्थिति तैयार हो गयी है. इसी बीच कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में प्री मानसून बारिश शुरू होगी. विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी दिया है.
मौसम कार्यालय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात भी बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से जलीय वाष्प प्रचुर मात्रा में आ रहा है. मॉनसून के आने व जलीय वाष्प के प्रवेश करने के कारण कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश सात से 11 सेंटीमीटर तक हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मंगलवार को भारी बारिश को देखते हुए दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है