हकीमपुर चेकपोस्ट पर पंचायत प्रधान से बदसलूकी का आरोप

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हकीमपुर चेकपोस्ट भारत-बांग्लादेश सीमा से बहुत अधिक दूर है.

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:31 AM
an image

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन बशीरहाट. भारत-बांग्लादेश के सीमांत इलाके में हकीमपुर बीसएसएफ चेकपोस्ट पर पंचायत प्रधान से कथित तौर पर बदसलूकी के खिलाफ ग्रामीणों ने चेकपोस्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीएसएफ के जवानों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हकीमपुर चेकपोस्ट भारत-बांग्लादेश सीमा से बहुत अधिक दूर है. इसके बावजूद वहां से आने-जानेवाले सैकड़ों ग्रामीणों को परेशान किया जाता है. रोजाना वहां से सैकड़ों ग्रामीण आते-जाते हैं. लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि बीएसएफ जवान तलाशी के नाम पर ग्रामीणों को परेशान करते हैं. बताया जाता है कि शनिवार शाम स्थानीय हकीमपुर बिथारी पंचायत की प्रधान जेस्मिना बीबी और उनके पति हुमायूं कबीर चेक पोस्ट पार कर जरूरी काम से जा रहे थे. उसी दौरान उन्हें रोका गया. आरोप है कि परिचय देने के बावजूद प्रधान के पति की गाड़ी की तलाशी के नाम पर दोनों को जबरन कैंप ले जाया गया. इस घटना के बाद ही पंचायत प्रधान के पति और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर चेक पोस्ट के सामने विरोध जताया. खबर पाकर मौके पर पहुंची स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चेक पोस्ट को हटा कर सोनाई नदी के किनारे ले जाया जाये. मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह विभाग ने सीमावर्ती इलाकों की निगरानी बढ़ा दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version