हज इंस्पेक्टर नियुक्ति में भी हुई धांधली : नौशाद सिद्दिकी
बुधवार को विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी ने दावा किया कि हज इंस्पेक्टर की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार हुआ है. इसे लेकर वह अदालत भी गये हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य से हज के लिए हज यात्री जाते हैं. नियम के मुताबिक 150 यात्रियों पर एक इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाती है.
By BIJAY KUMAR | May 21, 2025 10:48 PM
कोलकाता.
बुधवार को विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी ने दावा किया कि हज इंस्पेक्टर की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार हुआ है. इसे लेकर वह अदालत भी गये हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य से हज के लिए हज यात्री जाते हैं. नियम के मुताबिक 150 यात्रियों पर एक इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाती है. सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों में इस काम के लिए इच्छुक कर्मियों को आवेदन करने के लिए कहा जाता है. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा ली जाती है. लिखित परीक्षा में जो पास होते हैं, वह मुंबई जाकर प्रशिक्षण लेते हैं. प्रशिक्षण दो दिनों का होता है. जरूरत पड़ने पर प्रशिक्षण की मियाद बढ़ा दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है