अमीय नंदन सिन्हा ने आरपीएफ के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त का पदभार संभाला

श्री सिन्हा ने सोमवार को पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया.

By GANESH MAHTO | May 27, 2025 12:57 AM
an image

नये प्रभार से पहले उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महानिरीक्षक-सह-पीसीएससी के पद पर कार्यरत थे कोलकाता. भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आइआरपीएफएस) के अधिकारी अमीय नंदन सिन्हा को पूर्व रेलवे का नया महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आइजी सह पीसीएससी) बनाया गया है. श्री सिन्हा ने सोमवार को पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया. इस पद पर पहले परम शिव, महानिरीक्षक-सह-पीसीएससी पदस्थापित थे, जिन्हें वर्तमान में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मालीगांव, असम का रेलवे सुरक्षा बल का महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है. पूर्व रेलवे में स्थानांतरण से पहले अमीय नंदन सिन्हा उत्तर मध्य रेलवे ( प्रयागराज) में महानिरीक्षक-सह-पीसीएससी के पद पर कार्यरत थे. उत्तर मध्य रेलवे ( प्रयागराज) में महानिरीक्षक-सह-पीसीएससी के पद स्थापित रहने के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किये. खासकर इसी वर्ष प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान प्रयागराज और रामबाग स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए आरपीएफ द्वारा किये गये इंतजाम के लिए उनकी काफी सराहना हुई. श्री सिन्हा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है. उन्हें वर्ष 2012 में सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक (आइपीएम-आरडी), वर्ष 2009 में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार तथा वर्ष 2008 और 2024 में पुलिस बल में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए महानिदेशक के प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया है. पदभार ग्रहण करने से पहले आरपीएफ अधिकारियों ने अपने नये आईजी सह पीसीएससी अमीय नंदन सिन्हा का स्वागत किया और पूर्व रेलवे के पूर्व आइजी सह पीसीएससी परम शिव के प्रति उनके नेतृत्व व बहुमूल्य सेवा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version