कसबा लॉ कॉलेज ने गवर्निंग बॉडी मीटिंग से संबंधित दस्तावेज सीयू को सौंपे
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कसबा लॉ कॉलेज) की ओर से गवर्निंग बॉडी मीटिंग से संबंधित दस्तावेज कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को सौंपे गये हैं. कलकत्ता यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि वे गत वर्ष दो जुलाई को हुई गवर्निंग बॉडी मीटिंग के प्रस्ताव की जांच करेंगे, जिसमें आरोपी मनोजीत मिश्रा की अस्थायी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गयी थी.
By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:25 PM
कोलकाता.
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कसबा लॉ कॉलेज) की ओर से गवर्निंग बॉडी मीटिंग से संबंधित दस्तावेज कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को सौंपे गये हैं. कलकत्ता यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि वे गत वर्ष दो जुलाई को हुई गवर्निंग बॉडी मीटिंग के प्रस्ताव की जांच करेंगे, जिसमें आरोपी मनोजीत मिश्रा की अस्थायी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गयी थी. कसबा लॉ कॉलेज ने पिछले दो वर्षों में अपनी गवर्निंग बॉडी मीटिंग से संबंधित दस्तावेज सीयू को सौंप दिये हैं. ध्यान रहे कि गत बुधवार को कलकत्ता यूनिवर्सिटी की एक टीम ने उस लॉ कॉलेज का दौरा किया, जहां 25 जून को एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था. टीम ने अन्य बातों के अलावा उस गवर्निंग बॉडी मीटिंग का विवरण भी मांगा, जिसमें सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा की अस्थायी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गयी थी. सीयू की कार्यवाहक कुलपति शांता दत्ता दे ने कॉलेज से आवश्यक विवरण प्रस्तुत करने को कहा, जिसकी जांच यूनिवर्सिटी की टीम एक दिन के भीतर जांच करेगी. सीयू के रजिस्ट्रार देबाशीष दास ने कहा कि टीम ने 450 पृष्ठों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी, ताकि तथ्यों को सही तरीके से समझा जा सके.
तस्वीर विकृत कर वायरल करने के मामले में राजन्या ने कोलकाता पुलिस से की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है