कोलकाता. वामपंथियों के चार संगठनों द्वारा रविवार को आयोजित ब्रिगेड रैली में वाम समर्थकों की काफी भीड़ देखी गयी. यहां वरिष्ठ वामपंथी नेता भी शामिल हुए. इसी बीच, मजे की बात तब हुई, जब वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु वहां पहुंचे और सीधे मंच पर न जाकर वामपंथी समर्थकों के बीच बैठ गये. ऐसे में वामपंथी समर्थक और भी उत्साहित हो गये. उनमें से कुछ ने श्री बसु का हालचाल पूछा और कुछ से बसु ने.
संबंधित खबर
और खबरें