कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा से स्पीकर ने किया इंकार
राज्य के कई जिलों में हिंदुओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ भाजपा की ओर से मंगलवार को विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया गया. लेकिन स्पीकर बिमान बनर्जी ने इस पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी. इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष के नेतृत्व में नारेबाजी की और कुछ देर बाद सदन से वॉकआउट कर गये.
By BIJAY KUMAR | March 11, 2025 11:08 PM
कोलकाता.
राज्य के कई जिलों में हिंदुओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ भाजपा की ओर से मंगलवार को विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया गया. लेकिन स्पीकर बिमान बनर्जी ने इस पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी. इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष के नेतृत्व में नारेबाजी की और कुछ देर बाद सदन से वॉकआउट कर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है