पत्नी को वापस पाने के लिए युवक ने पुलिस-प्रशासन से लगायी गुहार

नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के बागाचारा हाइस्कूलपाड़ा निवासी समीर दास ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:22 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के बागाचारा हाइस्कूलपाड़ा निवासी समीर दास ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. समीर ने शांतिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को ससुराल वालों ने जबरन रोक कर रखा है और उसे वहां से भगा दिया गया. समीर दास के अनुसार, करीब एक महीने पहले घोरारिया डोलपाड़ा निवासी मुनमुन बर्मन से उसका प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले मुनमुन को उसके पिता की गंभीर बीमारी की सूचना मिली, जिसके बाद वह अपने मायके चली गयी और फिर वापस नहीं लौटी.

समीर का दावा है कि जब वह अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए घोरारिया स्थित ससुराल गया, तो वहां उसके साथ मारपीट की गयी और उसे गाली-गलौज कर भगा दिया गया. आरोप है कि मुनमुन को घर में बंद कर दिया गया है और परिवारवाले उसे बाहर नहीं आने दे रहे हैं.युवक ने कहा : कुछ दिन पहले ही उन्होंने हमारे रिश्ते को स्वीकार किया था, लेकिन अब इस तरह का व्यवहार समझ से बाहर है. समीर दास ने पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द मुक्त कर वापस उसके पास भेजा जाये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version