कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट ने 26 हजार नियुक्तियां रद्द होने से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है. सुप्रीम कोर्ट उन मामलों की सुनवाई चार अगस्त से पांच अगस्त तक करेगा. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार (सुनवाई) ने कहा कि उन मामलों से संबंधित सभी वकील सुनवाई में मौजूद रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट की पुनर्विचार याचिकाओं की सूची में राज्य की कई याचिकाएं शामिल हैं. इनमें उल्लेखनीय है 26,000 एसएससी नौकरियों को रद्द करने से जुड़ा मामला. तीन अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार और भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितताओं के आरोप में 26,000 एसएससी नौकरियों को रद्द करने का आदेश दिया था. राज्य ने उस फैसले की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अब तक मामले की सुनवाई नहीं हुई है. उन पुनर्विचार याचिकाओं पर न्यायाधीशों के चैंबर में सुनवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें