कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सुनायी सजा साथ में 50 हजार रुपये जुर्माना भरने का भी निर्देश कोलकाता. कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस अदालत के जज रोहन सिन्हा ने कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के हाथों गिरफ्तार जुबेर हैदर नामक ड्रग्स सप्लायर को दोषी करार देते हुए सात साल सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनायी है. जुर्माना न भरने की स्थिति में छह महीने अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है. अदालत सूत्र बताते हैं कि गत 31 अगस्त 2022 को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की टीम ने तिलजला थाना क्षेत्र से 12 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए ड्रग्स के साथ जुबैर हैदर नामक युवक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जुबेर हैदर के खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज किया गया था. मामले की सुनवाई में कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में कुल सात लोगों ने गवाही दी. मेहताब बख्श सरकारी वकील थे. बुधवार को कोर्ट ने उस मामले में जुबेर हैदर को नारकोटिक्स एक्ट मामले में दोषी करार दिया. गुरुवार को उसके लिए सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा का एलान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें