एसटीएफ के हाथों ड्रग्स के साथ गिरफ्तार सप्लायर को सात साल की सजा

कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सुनायी सजा

By SANDIP TIWARI | June 13, 2025 1:22 AM
an image

कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने सुनायी सजा साथ में 50 हजार रुपये जुर्माना भरने का भी निर्देश कोलकाता. कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस अदालत के जज रोहन सिन्हा ने कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के हाथों गिरफ्तार जुबेर हैदर नामक ड्रग्स सप्लायर को दोषी करार देते हुए सात साल सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनायी है. जुर्माना न भरने की स्थिति में छह महीने अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है. अदालत सूत्र बताते हैं कि गत 31 अगस्त 2022 को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की टीम ने तिलजला थाना क्षेत्र से 12 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए ड्रग्स के साथ जुबैर हैदर नामक युवक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जुबेर हैदर के खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज किया गया था. मामले की सुनवाई में कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में कुल सात लोगों ने गवाही दी. मेहताब बख्श सरकारी वकील थे. बुधवार को कोर्ट ने उस मामले में जुबेर हैदर को नारकोटिक्स एक्ट मामले में दोषी करार दिया. गुरुवार को उसके लिए सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा का एलान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version