राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य ओबीसी सूची की अधिसूचना से संबंधित सिफारिशों और सर्वेक्षण को साझा करने को कहा है. यह तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई का केंद्र है.
आयोग ने पश्चिम बंगाल राज्य आयोग की सिफारिशों के साथ-साथ संपूर्ण सर्वेक्षण रिपोर्ट और सभी सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है. इसमें कहा गया है कि यह जानकारी तीन कार्य दिवसों के भीतर उपलब्ध करायी जानी चाहिए.
भाजपा ने नयी ओबीसी सूची पर उठाये हैं सवाल
भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर ओबीसी सूची तैयार करने में मुसलमानों को भारी तरजीह देने और हिंदू जातियों के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. भाजपा के तुष्टीकरण की राजनीति के आरोपों के बीच बनर्जी ने राज्य विधानसभा में जोर देकर कहा था कि ओबीसी सूची तैयार करने में धर्म की कोई भूमिका नहीं है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि 2010 की सूची में कुल 66 में से 11 मुस्लिम जातियां थीं. उन्होंने कहा कि नयी सूची में जोड़ी गई 51 जातियों में से 46 मुस्लिम समुदाय से आती हैं. उन्होंने कहा, ””अगर यह धर्म आधारित तुष्टीकरण नहीं है तो और क्या है?””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है