मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष तृणमूल महिला कांग्रेस का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
कोलकाता. भाजपा शासित प्रदेशों में बांग्ला भाषियों पर अत्याचार के आरोप में तृणमूल कांग्रेस का राज्य में ‘भाषा आंदोलन’ जारी है. इसके साथ ही महानगर के मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष भी पार्टी का रिले मोड में धरना हो रहा है. रविवार को यानी दूसरे दिन भी तृणमूल महिला कांग्रेस का यहां धरना जारी रहा. धरना के दौरान मंत्री व तृणमूल की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा : बांग्ला भाषियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. भाजपा बांग्ला भाषा बोलने वालों को ‘बांग्लादेशी’ करार देने में जुटी है, संवैधानिक तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल का उपरोक्त मसले पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है