
कोलकाता. गत शनिवार को उत्तर दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ को काट कर आठ बांग्लादेशी घुसपैठिये भारतीय सीमा में घुस आये. उन्हें रोकने के लिए बीएसएफ का जवान आगे बढ़ा, तो धारदार हथियार से उसपर जानलेवा हमला कर दिया गया. जवान को आत्मरक्षा के लिए अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग करनी पड़ी. इधर, मौके पर बीएसएफ के अन्य जवान भी पहुंचे, तब घुसपैठिए भाग निकले. घटनास्थल के पास झाड़ियों से एक बांग्लादेशी घुसपैठिये का शव व धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. घायल जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है