सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने से बचें

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद से लगातार सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट किये जा रहे हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 30, 2025 1:26 AM
an image

सीआइडी ने आम लोगों से फिर की अपील

कोलकाता. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद से लगातार सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट किये जा रहे हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी की तरफ से फिर से लोगों से आवेदन किया है कि वे बिना तथ्यों की जांच किये भ्रामक पोस्ट न करें. इससे दोबारा अशांति की आशंका बनी रहती है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि बिना तथ्यों को जाने कई ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया में लगातार भ्रामक पोस्ट किये हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेज कर सीआइडी मुख्यालय बुलाकर चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ऐसे बेसलेश पोस्ट को मिटाया भी गया है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version