कसबा गैंगरेप : सभी आरोपी 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये
कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी को 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
By BIJAY KUMAR | July 8, 2025 11:27 PM
कोलकाता.
कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी को 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सरकारी वकील शुभाशीष भट्टाचार्य ने अदालत में तर्क दिया कि पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है. जैविक नमूने जब्त किये हैं और तस्वीरें ली हैं. मेडिको-लीगल टेस्ट किये गये हैं. रक्त के नमूने भी लिये गये हैं. आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजे गये हैं. घटना का पुनर्निर्माण किया गया है और गवाहों के बयान भी दर्ज किये गये हैं. भट्टाचार्य ने जोर देकर कहा कि एफएसएल रिपोर्ट अभी नहीं आयी है और यह घटना अत्यंत गंभीर तथा संवेदनशील है, जिसमें किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जा सकता. उन्होंने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया.
वहीं, गिरफ्तार सुरक्षागार्ड पिनाकी बनर्जी के वकील दिव्येंदु भट्टाचार्य ने अपने मुवक्किल की जमानत के लिए आवेदन किया. उन्होंने तर्क दिया कि पिनाकी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है और वह केवल 233 रुपये दैनिक वेतन पर वहां काम करता है. भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि जब घटना कॉलेज परिसर में हुई, तो कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जा रहा है, जबकि उनकी भी जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल को धमकाया गया है और वह केवल एक गवाह हो सकता था. उन्होंने किसी भी शर्त पर जमानत देने की मांग की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है