सीएमआरआइ में अवेक ब्रेन सर्जरी से ब्रेन ट्यूमर का हो रहा इलाज

अस्पताल के न्यूरो-सर्जरी निदेशक डॉ अमिताभ चंदा ने इन सर्जरी को अंजाम दिया है.

By SANDIP TIWARI | June 8, 2025 11:04 PM
an image

कोलकाता. हर साल आठ जून को मनाये जाने वाले विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के अवसर पर सीएमआरआइ अस्पताल ने ‘अवेक ब्रेन सर्जरी’ के माध्यम से सफल उपचार प्राप्त करने वाले कुछ ब्रेन ट्यूमर रोगियों को सम्मानित किया. अस्पताल के न्यूरो-सर्जरी निदेशक डॉ अमिताभ चंदा ने इन सर्जरी को अंजाम दिया है. उन्होंने अवेक ब्रेन सर्जरी तकनीक पर विस्तार से बात की, जिसके बाद रोगियों ने अपने अनुभव साझा किये. अस्पताल के अनुसार, डॉ चंदा को भारत में अवेक ब्रेन सर्जरी का अग्रदूत माना जाता है. डॉ चंदा ने बताया कि अवेक ब्रेन सर्जरी एक ऐसी आधुनिक तकनीक है, जिसमें मरीज ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह होश में रहता है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह पूर्वी भारत में पिछले 13 वर्षों से अधिक समय से इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 115 अवेक ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं, जो देश में किसी एक न्यूरोसर्जन द्वारा की गयी सर्वाधिक सर्जरी है. इस अवसर पर डॉ अमिताभ चंदा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ब्रेन ट्यूमर के उपचार को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाना है. इस तकनीक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग कर अत्यधिक सटीकता के साथ सर्जरी की जाती है, जिससे मरीज को किसी भी तरह के नुकसान की संभावना नगण्य हो जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version