एक्सिस बैंक-अंतरा अस्पताल खोलेंगे एक नया संस्थान

यह संस्थान विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा और मनोरोग, मनोविज्ञान, नर्सिंग, सामाजिक कार्य तथा काउंसलिंग में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक कार्यक्रम उपलब्ध करायेगा

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 1:06 AM
an image

मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा पर केंद्रित देश का अग्रणी संस्थान 2026 से करेगा शुरुआत

2026 से शुरू होंगे शैक्षणिक कार्यक्रम

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में एक्सिस बैंक के एमडी व सीइओ अमिताभ चौधरी, होलसेल बैंक कवरेज एंड सस्टेनेबिलिटी विभाग के ग्रुप एक्जीक्यूटिव एंड हेड विजय मुलबागल, अंतरा के अध्यक्ष कमल प्रकाश और महासचिव डॉ मैथ्यू पी जॉन उपस्थित थे. एक्सिस बैंक–अंतरा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज पूर्वी भारत के पहले और सबसे बड़े ऐसे केंद्रों में शामिल होगा, जो केवल मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा पर केंद्रित होगा. इसमें 2026 से चरणबद्ध तरीके से शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे और 2028 से हर साल लगभग 200 छात्रों को दाखिला दिया जायेगा. समारोह को संबोधित करते हुए एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव एंड हेड (होलसेल बैंक कवरेज एंड सस्टेनेबिलिटी) विजय मुलबागल ने कहा, “एक्सिस बैंक को गर्व है कि हम अंतरा के साथ साझेदारी कर एक विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित कर रहे हैं. यह न केवल भविष्य के पेशेवरों को प्रशिक्षित करेगा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच सुनिश्चित करने और भारत में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चर्चा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में भी मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version