बांस बागान : युवक का सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सनसनी. महिला के साथ अवैध संबंध की बात आयी सामने

By SANDIP TIWARI | July 30, 2025 10:46 PM
an image

सनसनी. महिला के साथ अवैध संबंध की बात आयी सामने शव के पास ही बरामद हुआ कटा सिर कोलकाता. शादी तय होते ही युवक अचानक घर से गायब हो गया. पांच दिनों बाद प्रवासी मजदूर का सिर कटा शव उसके घर के पास से बरामद हुआ. शव के पास ही कटा हुआ सिर भी बरामद किया गया. घटना को लेकर मालदा के चांचल भाखरी इलाके में तनाव फैल गया. इतनी क्रूरता के साथ हत्या को लेकर विवाहेतर संबंधों की बात सामने आ रही है. पुलिस ने रहस्य की तह तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम नाहारुल अली बताया गया है. वह चांचल के गोरखपुर गांव का रहने वाला था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नाहारुल की शादी 25 जुलाई को तय हुई थी. उसके बाद वह अचानक घर से गायब हो गया. लेकिन उसका फोन घर पर ही था. परिवार वालों ने युवक की काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जब नाहारुल के फोन को खंगाला, तो उसमें एक महिला की जानकारी मिली. पुलिस को संदेह है कि युवक का महिला के साथ विवाहेतर संबंध था. पांच दिनों बाद बुधवार की सुबह नाहारुल के परिवार का एक युवक इलाके में एक बांस बागान में गया. वहां से दुर्गंध आने पर उसे संदेह हुआ. वह आगे बढ़ा और देखा कि नाहारुल का सिर कटा हुआ क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. कटा हुआ सिर उसके बगल में पड़ा था. खबर मिलते ही पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को संदेह है कि युवक की अपनी प्रेमिका से अनबन हो गयी थी, क्योंकि उसकी शादी तय हो गयी थी. शायद गुस्से में आकर उसने हत्या की होगी. पुलिस ने मामले की जांच के साथ-साथ उस महिला की भी तलाश शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version