बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता की पत्नी गिरफ्तार

रेजाउल लगभग 30 साल पहले अवैध तरीके से भारत सीमा में प्रवेश कर बागदा में रहने लगा और फिर यहां की शेरफूल मंडल से शादी कर ली.

By GANESH MAHTO | July 27, 2025 1:04 AM
an image

पति को फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाने में मदद करने का आरोप बनगांव. बागदा में अवैध रूप में रह रहे बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला ने अपने पति को फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाने में मदद की थी. हालांकि महिला ने आरोप से इनकार किया है. घटना उत्तर 24 परगना के बागदा के बगिग्राम इलाके की है. जानकारी के मुताबिक बीएनपी के नेता रेजाउल मंडल की पत्नी शेरफूल मंडल को गिरफ्तार किया गया है. रेजाउल लगभग 30 साल पहले अवैध तरीके से भारत सीमा में प्रवेश कर बागदा में रहने लगा और फिर यहां की शेरफूल मंडल से शादी कर ली. आरोप है कि शादी के बाद उसने शेरफूल की मां को अपनी मां बताकर फर्जी तरीके से भारतीय वोटर कार्ड भी बना लिये. कुछ दिनों पहले बागदा के बीडीओ के पास एक शिकायत आयी, जिसकी जांच में जुटी प्रशासन को पता चला कि फिरोज और उसके पिता रेजाउल यहां नहीं हैं. रेजाउल की पत्नी से पूछताछ में पता चला कि कुछ माह पहले ही उनका पति और बेटा बांग्लादेश चला गया है. हालांकि पत्नी ने दावा किया है कि उसे नहीं पता था कि वह बांग्लादेशी हैं. फर्जी तरीके से उसने परिचय पत्र बनाया. पत्नी का कहना है कि 30 साल पहले उनकी शादी हुई. उनके तीन बच्चे हैं. कुछ माह पहले बड़ा बेटा भी पिता के साथ बांग्लादेश चला गया. इस मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में यह भी पता चला है कि रेजाउल बांग्लादेश में वहां की पार्टी बीएनपी का नेता भी रह चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version