बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में किया गिरफ्तार

डानकुनी थाने की पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 17, 2025 12:51 AM
an image

हुगली. डानकुनी थाने की पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शहादत हुसैन के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के सातखिरा जिले का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहादत हुसैन वर्ष 2020 में पर्यटक वीजा पर भारत आया था. तीन महीने की वीजा अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद वह भारत में ही रह रहा था. वह डानकुनी थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में एक किराये के मकान में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके भारत में रहने के पीछे कोई संदिग्ध मंशा तो नहीं थी. मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version