नदिया में एक बांग्लादेशी महिला व भारतीय दलाल हुआ गिरफ्तार

नदिया जिला के धानतला थाने की पुलिस ने एक बांग्लादेशी और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 25, 2025 1:26 AM
an image

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिला के धानतला थाने की पुलिस ने एक बांग्लादेशी और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात को धानतला थाना पुलिस ने धानतला थाना क्षेत्र अंतर्गत दत्तफुलिया के निबामनी इलाके से एक बांग्लादेशी महिला और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला का नाम लकी भुइयां (40) है. वह बांग्लादेश के बारीसाल जिले की निवासी है. भारतीय दलाल का नाम इमान अली मंडल (38) है. उसका घर उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाना क्षेत्र के अकईपुर पूर्वी हुड्डा इलाके में है.

पुलिस ने बताया कि लकी भुइयां नामक महिला, भारतीय दलाल इमान अली मंडल की मदद से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुस आयी. गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद बुधवार रात को पुलिस ने छापेमारी कर दलाल और बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया. नदिया जिला के धानतला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को राणाघाट अदालत भेजकर पुलिस हिरासत की मांग की.

वर्तमान में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश पर बहुत कड़े प्रतिबंध हैं. कई बांग्लादेशी बिना पासपोर्ट वीजा के बनगांव और मालदा के रास्ते सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते हैं. इनमें कई आतंकवादी भी हैं. इसी कारण बीएसएफ द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version