बांगलादेश का बताया जा रहा है अपराधी, प्रशासन ने शुरू की जांच
बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव के बागदा इलाके में एक वाशिंदा के खिलाफ आरोप लगा है कि वह बांग्लादेश का अपराधी है. उसके खिलाफ वहां कई मामले चल रहे हैं. उसने फर्जी आधार कार्ड बना कर यहां अपना नाम बदल कर रहा है. आरोपी युवक बबलू मंडल इस समय फरार बताया जा रहा है.
जिलाधिकारी व बनगांव के महकमा शासक के पास स्थानीय एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बागदा के रामनगर इलाके के वाशिंदा के रूप में वोटर तालिका में भी आरोपी का नाम है. शिकायतकर्ता ने बताया कि असल में बबलू मंडल का नाम बबलू मियां है. वह यहां फर्जी आधार कार्ड व वोटर कार्ड बना कर रह रहा है. प्रशासन ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. बनगांव सांगठनिक भाजपा के अध्यक्ष देवदास मंडल ने कहा कि बबलू बांग्लादेश का कुख्यात अपराधी है. भारत में आकर भी वह आपराधिक कार्यों से जुड़ा हुआ है. तृणमूल के लोगों ने वोटर तालिका में उसका नाम शामिल कराया है. हालांकि स्थानीय तृणमूल नेता परितोष साहा ने कहा कि रामनगर इलाके में बबलू नाम से वह किसी को नहीं जानते हैं. तृणमूल फर्जी वोटरों को लेकर अभियान चला रही है. यदि ऐसा कोई है तो प्रशासन जरूर कार्रवाई करेगा. शिकायत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है