बेहला कॉलेज को मिली स्वायत्तता, सीयू के नियंत्रण से हुआ मुक्त

उच्च नैक रेटिंग के बाद यूजीसी ने दी मंजूरी, छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ

By GANESH MAHTO | July 7, 2025 1:13 AM
feature

कोलकाता. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से उच्चतम ””ए”” रेटिंग प्राप्त करने वाले राज्य-सहायता प्राप्त बेहला कॉलेज को स्वायत्तता मिल गयी है. इस स्वीकृति के साथ कॉलेज अब कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त हो गया है और उसे अपने शैक्षणिक निर्णय स्वयं लेने की अनुमति मिल गयी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के संयुक्त सचिव आर मनोज कुमार द्वारा कलकत्ता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को लिखे एक पत्र में बेहला कॉलेज के लिए इस स्वायत्त स्थिति को मंजूरी दी है.

यह कॉलेज को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के लिए विश्वविद्यालय के अध्ययन बोर्ड द्वारा तैयार किये गये सामान्य पाठ्यक्रम का पालन करने के बजाय अपना खुद का पाठ्यक्रम तैयार करने की अनुमति देगा. कॉलेज अपनी प्रवेश प्रक्रिया भी स्वयं तय कर सकेगा, चाहे वह प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हो या कक्षा 12वीं के बोर्ड अंकों के आधार पर. कॉलेज की प्रिंसिपल शर्मिला मित्रा ने कहा कि अब कॉलेज कक्षा 12वीं के परिणाम प्रकाशित होने के तुरंत बाद नये सत्र से स्नातक प्रवेश शुरू कर सकता है. उसे राज्य के केंद्रीकृत पोर्टल के खुलने का इंतजार नहीं करना होगा.

क्यों मिली स्वायत्तता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version