Bengal Flood : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के पांसकुड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इलाके का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने डीवीसी के पानी छोड़ने के तरीके पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, इस तरह लोगों को डुबाया गया तो मैं डीवीसी से कोई रिश्ता नहीं रखूंगी.
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के पंसकुरा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। pic.twitter.com/cZdbvEDrc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को डीवीसी के सामने क्यों नहीं उठा रही है? उन्होंने पूरा पानी बंगाल में छोड़ दिया. बंगाल की जो वजह है वह केंद्र सरकार की अनदेखी की वजह से है. मुझे माफ करना पर यह पानी बंगाल का नहीं बल्कि केंद्र सरकार की संस्था डीवीसी से आने वाला झारखंड का पानी है. झारखंड से पानी छोड़ा गया है. केंद्र सरकार, डीवीसी क्यों नहीं कराती ड्रेजिंग? हम जानना चाहते हैं कि बंगाल डीवीसी के पानी में क्यों डूबेगा.
यह मानव निर्मित बाढ़ है : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, यह बारिश का पानी नहीं है, यह केंद्र सरकार की संस्था डीवीसी द्वारा अपने बांधों से छोड़ा गया पानी है.यह मानव निर्मित बाढ़ है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार डीवीसी के बांधों की सफाई क्यों नहीं कर रही है, जहां जल भंडारण क्षमता 36 प्रतिशत कम हो गई है.इसमें एक बड़ी साजिश की गई है. हम इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.बनर्जी ने दावा किया कि डीवीसी ने इस वर्ष 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे मौजूदा संकट बढ़ा है. उन्होंने कहा, मैं प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दूंगी कि सभी को पर्याप्त राहत सामग्री मिले.
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
उन्होंने कहा, "…यह बारिश के लिए नहीं है। हां, 4-5 दिन बारिश हुई लेकिन हम इसे बर्दाश्त कर सकते हैं। हमारे पास बहुत सारे बुनियादी ढांचे और सिस्टम हैं लेकिन मैं अन्य क्षेत्रों से छोड़े… pic.twitter.com/UEkrBsl8N9
सुकांत मजूमदार ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
इस बीच केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कुछ हिस्सों का दौरा किया और लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की.मजूमदार ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन तीन दिन पहले भारी बारिश के कारण क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद से फंसे लोगों तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोई राहत सामग्री नहीं भेजी गई है.उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार केवल बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन लोगों के साथ खड़ी नहीं है. हम यहां उनका साथ देने आए हैं. हम तिरपाल और कुछ खाद्य सामग्री लेकर आए हैं.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने डीवीसी पर बोला हमला कहा, योजना बनाकर डुबाया जा रहा है बंगाल को