Bengal Rain Alert : गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, अगले कुछ घंटों में कोलकाता समेत जिलों में होगी बारिश
Bengal Rain Alert : सिर्फ कोलकाता ही नहीं, शहर के आस- पास के जिलों में भी एक से दो घंटे के भीतर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
By Shinki Singh | October 1, 2024 5:41 PM
Bengal Rain Alert : पश्चिम बंगाल में लोग एक बारफिर गर्मी से बेहाल हैं. ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले एक से दो घंटे के अंदर कोलकाता में बारिश हो सकती है. सिर्फ कोलकाता ही नहीं, शहर के आस- पास के जिलों में भी एक से दो घंटे के भीतर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना
मंगलवार को चार दक्षिणी जिलों के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. ये जिले हैं उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद और नादिया. इसके अलावा दक्षिण बंगाल में अगले रविवार तक भारी बारिश की भी संभावना नहीं है. मौसम कार्यालय के मुताबिक अगले रविवार तक उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि कोई मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है.
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में धूप खिली रहेगी. मंगलवार को कोलकाता में आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कोलकाता का न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है.