फरक्का : तीन करोड़ की हेरोइन के साथ तीन सप्लायर पकड़ाये
पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मालदा यूनिट की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर फरक्का में पीटीएस मोड़ के पास 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 3.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है.
By BIJAY KUMAR | July 13, 2025 10:47 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मालदा यूनिट की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर फरक्का में पीटीएस मोड़ के पास 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 3.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अब्दुल मबुद (23), मामून अंसारी (27) और मोहम्मद यासीन शेख (28) है. गिरोह के तीनों सदस्यों के कब्जे से जब्त हेरोइन की कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी गयी है.
प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि बेहद उच्च क्वालिटी की इस हेरोइन को गिरोह के सदस्य दीमापुर से खरीदे थे. इसके बाद वे मालदा के रास्ते इसे कोलकाता में लाकर इसकी सप्लाई करने वाले थे. हालांकि बीच रास्ते में ही फरक्का से पास तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह के साथ और कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है