लॉ कॉलेज दुष्कर्म कांड पर मंत्री भुइयां के बयान से मचा बवाल

गैंगरेप पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की विवादित बयानबाजी जारी

By SANDIP TIWARI | July 1, 2025 11:14 PM
an image

गैंगरेप पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की विवादित बयानबाजी जारी कोलकाता. महानगर के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की विवादित बयानबाजी जारी है. वरिष्ठ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के बाद अब ममता सरकार में सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री डॉ मानस रंजन भुइयां ने इस घटना पर टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. डॉ मानस ने मंगलवार को कोलकाता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स डे के एक कार्यक्रम में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए सामूहिक दुष्कर्म को छोटी घटना बताया. भुइयां ने कहा : पहलगाम में हमें मारने वाले आतंकवादी अभी तक नहीं पकड़े गये हैं और वे (भाजपा) हमेशा बंगाल को ही निशाना बनाते हैं. कोई भी छोटी-मोटी घटना होती है तो कुछ लोग ऐसे रोने लगते हैं, जैसे कि कोई प्रलय आ गया हो. उन्होंने आगे कहा : मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि अपने आप को कम मत आंकिए. आप सभी ममता बनर्जी के सिपाही हैं. हां, घटनाएं होती हैं, यहां तक कि अपने ही परिवार में. कहीं पति ने पत्नी को मार दिया, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चट्टान से धक्का दे दिया… ये समाज के संकट हैं. हमारी मुख्यमंत्री हर घटना को एक मां की तरह संभालती हैं. मैं अपने फेडरेशन के लड़कों और लड़कियों से अपील करता हूं कि वे उनके साथ खड़े रहें. मंत्री ने आरोपों को नकारा, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी अपनी टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद मंत्री भुइयां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा है. भुइयां ने कहा : मैंने कसबा की घटना का जिक्र कहां किया? मेरे बयान का लॉ कॉलेज की घटना से कोई संबंध नहीं है. यह पूरी तरह से भ्रामक है. जानबूझकर अपमानित व बेइज्जती करने के लिए मेरे बयान को इस घटना के साथ जोड़ दिया गया है. उन्होंने मीडिया का सम्मान करने की बात कही, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि जिस तरह से उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया, वह दुखद है. उन्होंने अपने आत्मसम्मान की रक्षा के अधिकार का हवाला देते हुए जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. भाजपा का तृणमूल सरकार पर तीखा हमला मंत्री की इस टिप्पणी की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने तीखी आलोचना की है. भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ””””एक्स”””” (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मालवीय ने कहा : जब पूरा देश 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ हुई अकल्पनीय क्रूरता से भयभीत है, तृणमूल के नेता अपनी राजनीतिक बॉस ममता बनर्जी से प्रशंसा पाने के लिए दुष्कर्म को सामान्य बनाने में व्यस्त हैं. उन्होंने पहले के बयानों का भी जिक्र किया. मालवीय ने आगे लिखा : अब, इस भ्रष्ट शासन का एक और चेहरा राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने इस अत्याचार को एक छोटी घटना बताकर टाल दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे नजरअंदाज करके आगे बढ़ने का आग्रह किया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी को इन नेताओं को ताकत मिलने का कारण बताया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version