बैरकपुर. कल्याणी एक्सप्रेसवे पर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. आम से लदे पिकअप वैन और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गयी और वे पूरी तरह जलकर खाक हो गये. हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन कल्याणी से बैरकपुर की ओर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर वैन के नीचे घुस गयी. टक्कर के तुरंत बाद बाइक में आग लग गयी, जिसने देखते ही देखते पिकअप वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें