Birbhum Coal Mine Blast : राज्य सरकार की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख रुपये और नौकरी
Birbhum Coal Mine Blast : बीरभूम खदान विस्फोट की घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज कुमार पंत ने कहा, 6 शव बरामद किए गए हैं.
By Shinki Singh | October 7, 2024 6:06 PM
Birbhum Coal Mine Blast : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों को राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेंगी. बीरभूम खदान विस्फोट की घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज कुमार पंत ने कहा, 6 शव बरामद किए गए हैं. 1 गंभीर रूप से घायल है, उसकी हालत गंभीर है और 2 खतरे से बाहर हैं. राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिलेगी.
On the Birbhum mine blast incident, West Bengal Chief Secretary Manoj Kumar Pant says "6 bodies have been recovered. 1 severely injured, his condition is serious and 2 are out of danger. Rs 30 lakhs as compensation has been announced for the deceased's family and Rs 2 lakhs to…
घटनास्थल का दौरा करने वाले भाजपा के नेता एवं स्थानीय विधायक अनूप साहा ने कहा, कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.विस्फोटक सामग्री को पर्याप्त सावधानी बरते बिना ट्रक से उतारा गया था. डब्ल्यूबीपीडीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी बी सलीम ने कहा, यह घटना कोयला ब्लॉक के ‘डंप यार्ड’ में हुई. विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी गई है. विस्फोट में मारे गए लोग खदान का संचालन कर रही एजेंसी के कर्मचारी थे. हम प्रभावित श्रमिकों को सहायता प्रदान कर रहे हैं.