राज्य के विकास कार्यों में बाधा दे रही भाजपा : अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में हुए विकास कार्यों के विवरण को लेकर ‘नि:शब्द बिप्लब’ (मौन क्रांति) नामक एक पुस्तक का विमोचन किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:57 AM
an image

डायमंड हार्बर में हुए विकास कार्यों के विवरण को लेकर ‘नि:शब्द बिप्लब’ पुस्तक का विमोचन करने के दौरान भाजपा व केंद्र सरकार पर बरसे तृणमूल सांसद

संवाददाता, कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में हुए विकास कार्यों के विवरण को लेकर ‘नि:शब्द बिप्लब’ (मौन क्रांति) नामक एक पुस्तक का विमोचन किया. बुधवार को सातगछिया के श्रीकृष्णपुर बोरहानपुर स्कूल फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा के मंच से श्री बनर्जी ने केंद्र व भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य के लोगों के लिए होने वाले विकास कार्यों में भाजपा बाधा दे रही है. उन्होंने भाजपा व अन्य विपक्षी दलों के सांसदों को चुनौती दी कि वे तृणमूल सांसदों की आलोचना के पहले अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर रिपोर्ट कॉर्ड जारी करें.

सांसद बनर्जी ने कहा कि अगली बार यह कार्यक्रम महेशतला के बाटानगर मैदान में होगा. इस बार प्रकाशित पुस्तक में 695 पृष्ठ हैं, जबकि पहली बार प्रकाशित पुस्तक में पृष्ठों की संख्या 50 से 60 थीं. पुस्तक में 11 वर्षों में डायमंड हार्बर क्षेत्र में हुए करीब छह हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का विवरण है. डायमंड हार्बर मॉडल का मजाक उड़ाने वालों को यह किताब भेजी जानी चाहिए. उन्होंने कहा : डायमंड हार्बर में 76 हजार वृद्ध नागरिकों को भत्ता देने का काम शुरू किया गया, जिसकी जानकारी को लेकर आयकर विभाग ने मुझे दो पत्र भेजे हैं. वह भी 50 दिनों के अंतराल में. वे जानना चाहते हैं कि मैंने वृद्धावस्था भत्ता क्यों दिया? क्या वे इसमें अड़चन डालकर बंद कराना चाहते हैं? मैं इस वर्ष होने वाली दुर्गापूजा तक 76 हजार घरों में इस पत्र की एक प्रति पहुंचाऊंगा. वे (भाजपा नीत केंद्र सरकार) इस कोशिश में लगे हैं कि राज्य के लोगों का पैसा किसी तरह से गुजरात और उत्तर प्रदेश चला जाये. बंगाल के लोग भाजपा का असली चेहरा जान चुके हैं. मुझे सीबीआइ, इडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से क्या रोका जा सकेगा?

तृणमूल नेता ने यह भी आरोप लगाया : अगर हम बांग्ला में बात करते हैं, तो वे हमें बांग्लादेशी कहते हैं. धर्म के नाम पर वे (भाजपा) बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं. पहलगाम हमले को लेकर सर्वदलीय सांसदों के दल में मैं भी शामिल था और विदेशों में एकजुटता के साथ अपने देश की बात कही. जब हम देश की बात कर रहे थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेदभाव की राजनीति कर रहे थे.

प्रदेश भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार आज जगन्नाथ मंदिर का मजाक उड़ाते नहीं चूक रहे. जो लोग खुद को ‘हिंदुओं के रक्षक’ होने का दावा करते हैं, वे ऐसी बातें करते हैं. मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देता हूं. अगर दीघा में यह मंदिर नहीं बनता, तो आपको उनका (भाजपा नेताओं का) असली चेहरा नहीं देखने को मिलता. अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सिमट कर 50 सीटों से नीचे पहुंच जायेगी. प्रदेश भाजपा नेता कह रहे हैं कि अगर वे बंगाल में सत्ता में आये, तो वे ‘लक्खी भंडार’ योजना की राशि तीन हजार रुपये कर देंगे. मेरी चुनौती है कि पहले यह परियोजना भाजपा शासित हर प्रदेशों में लागू करके दिखायें. यदि ऐसा हो पाया, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. पहलगाम हमले को लेकर मेरे द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी प्रधानमंत्री ने अभी तक नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version